
CG News: करंट के जाल में फंसे तेंदुआ और गौर, वन विभाग में मचा हड़कंप...
CG News: महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा वन परिक्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। खल्लारी सर्किल के मातेश्वरी पहाड़ी के पास, नेशनल हाईवे-353 से सटे जंगल में अज्ञात शिकारियों ने करंट बिछाकर एक नर तेंदुए और एक नर गौर (वन भैंसा) का शिकार कर लिया। सोमवार सुबह हुई इस घटना ने वन विभाग को सकते में डाल दिया है।
CG News: स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि शिकारियों ने बिजली के तारों से करंट का जाल बिछाया था, जिससे दोनों वन्यजीवों की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी तारों को मौके से हटा कर फरार हो गए।
CG News: वन विभाग ने दोनों मृत वन्यजीवों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और नियमानुसार उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
Check Webstories