
CG Suspend
CG News : महासमुंद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बम्हनी पिथौरा में पदस्थ व्याख्याता (एलबी) संजय नंद को लोक शिक्षण संचालनालय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नंद पर शराब पीकर स्कूल आने, अनियमित उपस्थिति और छात्रों को डराने-धमकाने के गंभीर आरोप लगे थे। लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक द्वारा गठित जांच समिति ने इन शिकायतों की जांच की, जिसमें सभी आरोप सही पाए गए।
CG News : जांच में पाया गया कि संजय नंद की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों से स्कूल का शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा था और छात्रों में भय का वातावरण बन रहा था। इसके आधार पर संचालक ने नंद को निलंबित करने का कड़ा निर्णय लिया। निलंबन के दौरान संजय नंद को जांच प्रक्रिया पूरी होने तक कार्यमुक्त रखा गया है और आगे की कार्रवाई जांच के अंतिम निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।