CG News
CG News : रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठगों के एक खतरनाक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 1.08 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ट्रेडिंग ठगी के चार मुख्य आरोपियों को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से धर दबोचा। यह गिरोह यूट्यूब पर आकर्षक विज्ञापन दिखाकर “यूके इंडिया चैनल” के नाम से फर्जी ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करवाता था और लोगों को करोड़ों का मुनाफा दिखाकर ठगता था। पुलिस के अनुसार, इस गैंग ने देशभर में 200 से अधिक लोगों को शिकार बनाया और 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है।
CG News : शिकायत ढिमरापुर के एक उद्योगपति दंपत्ति ने की थी। यूट्यूब विज्ञापन देखकर उन्होंने मई से अगस्त 2025 तक विभिन्न खातों में कुल 1 करोड़ 8 लाख 44 हजार रुपये जमा किए। जुलाई में एकमुश्त 32 लाख जमा करने पर ऐप में उनकी राशि 42 करोड़ रुपये दिखाई गई, लेकिन निकासी के लिए 5 लाख “ब्रोकरेज शुल्क” मांगकर ठग लापता हो गए। 7 सितंबर को कोतवाली में मामला दर्ज हुआ।
CG News : एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने खातों की गहन जांच की तो पता चला कि 32.50 लाख रुपये श्रीनगर निवासी यासीर शॉफी चारलू के खाते में गए थे। रायगढ़ पुलिस की विशेष टीम ने श्रीनगर में छापेमारी कर यासीर को पकड़ा। पूछताछ में उसने मेहराजउद्दीन असाई, उसके बेटे अर्शलान अफॉक और साकीब फारूखदार के नाम उगले, जिन्हें भी तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
CG News : गिरफ्तार आरोपियों में यासीर शॉफी चारलू (23), साकीब फारूखदार (24), मेहराजउद्दीन असाई (57) और अर्शलान अफॉक (21) शामिल हैं। इनसे चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने धारा 111, 3(5) भादंसं और 66(D) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़ित के पूरे 1.08 करोड़ रुपये की रिकवरी के लिए बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है और जल्द ही अन्य शिकायतकर्ताओं को भी राहत मिलेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






