CG News : बिलासपुर। सोशल मीडिया की चकाचौंध और डिजिटल ब्लैकमेलिंग ने एक खुशहाल परिवार को तबाह कर दिया। सकरी थाना क्षेत्र के लाखा गांव में रहने वाली विवाहिता रंजिता यादव ने इंस्टाग्राम पर बने दोस्त की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर आरोपी युवक न सिर्फ उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था, बल्कि पैसों की लगातार मांग कर उसे आर्थिक रूप से भी तोड़ चुका था।
CG News : जानकारी के अनुसार, राधेश्याम यादव की पत्नी रंजिता का करीब 12 साल पहले प्रेम विवाह हुआ था और परिवार सामान्य रूप से जीवन जी रहा था। इसी बीच इंस्टाग्राम के जरिए उसकी पहचान तखतपुर निवासी सौरभ विश्वास से हुई। ऑनलाइन दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती चली गई और इसी दौरान आरोपी ने महिला की कुछ निजी तस्वीरें हासिल कर लीं। इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खौफनाक सिलसिला।
CG News : लोक-लाज और बदनामी के डर से रंजिता ने अपने कीमती जेवर तक बेच दिए और अलग-अलग किश्तों में करीब 2 लाख रुपये आरोपी को दे चुकी थी। इसके बावजूद सौरभ का लालच खत्म नहीं हुआ। घटना वाले दिन भी आरोपी ने बैंक अकाउंट और बारकोड भेजकर पैसों के लिए दबाव बनाया था। आरोप है कि पति के घर पर नहीं रहने के दौरान आरोपी महिला के घर आकर भी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।
CG News : लगातार तनाव, डर और दबाव के बीच रंजिता पूरी तरह टूट गई और अंततः फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। पुलिस कॉल डिटेल, चैट रिकॉर्ड और बैंक ट्रांजेक्शन की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि डिजिटल सबूतों के आधार पर आरोपी सौरभ विश्वास के खिलाफ मजबूत केस तैयार कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
