
CG News पिरदा बालक छात्रावास में बच्चों ने अधीक्षक और सफाई कर्मी पर प्रताड़ना और मारपीट के आरोप लगाए
CG News : सक्ती (छत्तीसगढ़) में स्थित पिरदा बालक छात्रावास के बच्चों ने छात्रावास के अधीक्षक और सफाई कर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बच्चों ने कलेक्टर से शिकायत की है
जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्हें न तो उचित भोजन मिल रहा है और न ही छात्रावास में बुनियादी साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक है।
बच्चों का कहना है कि उन्हें मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। रुखा-सूखा और बिना सब्जी के दाल परोसने की बात भी उन्होंने की है।
इसके अलावा, बिस्तर बदबूदार होते हैं और खाना गंदी थाली में दिया जाता है, जिससे उनकी सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
इसके साथ ही, बच्चों ने यह भी आरोप लगाया है कि छात्रावास के अधीक्षक और सफाई कर्मी उनके साथ प्रताड़ना और मारपीट करते हैं। इन आरोपों के बाद बच्चों ने इन दोनों कर्मचारियों को हटाने की मांग की है।
यह मामला मालखरौदा विकासखंड के पिरदा बालक छात्रावास से संबंधित है, और इसने प्रशासनिक ध्यान आकर्षित किया है।