
CG News : भिलाई इस्पात संयंत्र में लगी भीषण आग, कोक ओवन में हादसा, कर्मचारियों में दहशत...
CG News : दुर्ग। भिलाई इस्पात संयंत्र में एक बार फिर बड़ा हादसा सामने आया है। कोक ओवन के जीसीपी एरिया डिसेंटर 9 के डंप यार्ड में लगी भीषण आग से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
CG News : बता दें कि आग बुझाने के लिए बीएसपी की दमकल टीम ने 10 गाड़ियों और भारी मात्रा में पानी का इस्तेमाल किया। कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। इस हादसे में संयंत्र को लाखों रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है, हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.