CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) को जल्द से जल्द और कम से कम असुविधा के साथ लागू करने के लिए आज इंद्रावती भवन के सेमिनार रूम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (RTO/DTO) और अनुबंधित कंपनियों की हाई लेवल मीटिंग हुई। परिवहन सचिव सह परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश और अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में HSRP प्लेट फिटमेंट के लिए रोडमैप तैयार किया गया।
CG News: 50 लाख से अधिक वाहनों का लक्ष्य
मीटिंग में बताया गया कि राज्य में 01 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत लगभग 50 लाख से अधिक वाहन हैं, जिनमें से करीब 3 लाख HSRP प्लेट के ऑर्डर प्राप्त हो चुके हैं। हालांकि, फिटमेंट की गति धीमी होने के कारण नई रणनीति बनाई गई। अनुबंधित कंपनियों को फिटमेंट सेंटरों की संख्या बढ़ाने और प्रत्येक जिले में RTO/DTO के साथ कैंप टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए।
CG News: जिलों में कैंप टीमें गठित
HSRP प्लेट फिटमेंट के लिए जिलों में मोबाइल और कैंप टीमें बनाई जाएंगी। रायपुर में 5, दुर्ग में 8, बिलासपुर में 6, रायगढ़ में 6, कोरबा में 5, धमतरी और महासमुंद में 4-4, अम्बिकापुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कांकेर, बलौदाबाजार, कोरिया, जगदलपुर में 3-3, कवर्धा, दंतेवाड़ा, गरियाबंद, बालोद, बेमेतरा में 2-2 और अन्य जिलों में 1-1 टीम काम करेगी। ये टीमें विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर ऑर्डर लेंगी, नंबर अपडेट करेंगी और उसी दिन या दूरस्थ जिलों में अगले दिन तक HSRP प्लेट फिट करेंगी।
CG News: तीन महीने में पूरा होगा कार्य
अनुबंधित कंपनियों को वाहनों की संख्या के आधार पर HSRP प्लेट बनाने वाली मशीनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए ताकि प्लेट्स समय पर तैयार होकर फिटमेंट के लिए उपलब्ध हों। ऑर्डर के बाद 15 दिन से अधिक की प्रतीक्षा न हो, इसके लिए प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जिनके मोबाइल नंबर सार्वजनिक होंगे। परिवहन विभाग ने तीन महीने में सभी वाहनों में HSRP प्लेट फिटमेंट का लक्ष्य रखा है।
CG News: जनता की समस्याओं पर चर्चा
मीटिंग में जनता को HSRP फिटमेंट में हो रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। फिटमेंट प्रक्रिया को तेज और सुगम बनाने के लिए समन्वय पर जोर दिया गया। परिवहन विभाग के अधिकारियों में यूबीएस चौहान (संयुक्त परिवहन आयुक्त), मनोज ध्रुव, कृष्ण कुमार पटेल (उप परिवहन आयुक्त), जीआर देवांगन (संयुक्त संचालक वित्त), योगेश्वरी वर्मा (सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) और सभी RTO/DTO शामिल थे। अनुबंधित कंपनियों की ओर से बिश्वजीत मुखर्जी (रियल मेजॉन), अशोक शर्मा (रॉस मार्टा) और अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
