CG News : जांजगीर-चांपा। सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस ने विशेष “सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान” शुरू किया है। एसपी विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर एक नवंबर से जिले के सभी पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। नियम तोड़ने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं आम जनता को 10 नवंबर तक छूट दी गई है, जिसके बाद उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
CG News : एसपी के आदेश पर जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में यातायात नियमों से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं। इस दौरान टीम गांवों, स्कूलों और कॉलेजों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा, हेलमेट के महत्व और यातायात नियमों की जानकारी देगी।
CG News : इन पांच कारणों पर रहेगा फोकस-
पुलिस ने सड़क हादसों के पांच प्रमुख कारणों को चिन्हित किया है। जिसमें बिना हेलमेट वाहन चलाना, तीन सवारी, तेज रफ्तार, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग और शराब पीकर वाहन चलाना है। इन्हीं बिंदुओं पर लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि जिले में दुर्घटनाओं की संख्या कम की जा सके।
CG News : अभियान का उद्देश्य-
इस पहल का मकसद सिर्फ चालान काटना नहीं, बल्कि नागरिकों में सुरक्षित ड्राइविंग की संस्कृति विकसित करना है। पुलिस का कहना है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी बचाई जा सकती है। जांजगीर पुलिस ने अपील की है कि बिना हेलमेट वाहन न चलाएं, तीन सवारी से बचें, शराब पीकर ड्राइविंग न करें, मोबाइल फोन का उपयोग न करें, तेज गति से वाहन न चलाएं, मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाएं।






