हेड मास्टर ने ट्यूशन के बहाने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश
कोरबा। CG News : एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर पर आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड और दुष्कर्म की कोशिश का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना ने पूरे इलाके में रोष फैला दिया है।
CG News : घटना क्या हुई
आरोपी संजय कुमार कठौतिया पसान थाना क्षेत्र के एक माध्यमिक स्कूल में हेड मास्टर हैं। शुक्रवार को दो छात्राएं उनके घर ट्यूशन पढ़ने पहुंची थीं। आरोप है कि उन्होंने एक छात्रा को बहाने से वापस भेज दिया और दूसरी नाबालिग छात्रा के साथ अकेले रहकर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं तथा दुष्कर्म का प्रयास किया।
डरी हुई छात्रा ने चिल्लाकर मदद मांगी और मौका पाकर वहां से भागकर गांव के पूजा पंडाल में पहुंची, जहां उसने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया।
CG News : ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए परिजन और ग्रामीण आरोपी शिक्षक के घर पहुंचे और उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
CG News : पुलिस ने की कार्रवाई
पीड़िता की शिकायत पर पसान पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच में पता चला कि आरोपी शादीशुदा है और उसकी पत्नी बिलासपुर में शिक्षिका है। पुलिस ने संजय को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
