
CG News
CG News: रायपुर: छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे निखिल कश्यप की नवा रायपुर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वन मंत्री के विधायक कॉलोनी स्थित आवास पहुंचकर निखिल कश्यप को श्रद्धांजलि दी। सीएम साय ने कश्यप परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और इस दुखद घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कृषि मंत्री रामविचार नेताम और कई बीजेपी पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने निखिल कश्यप के असामयिक निधन पर गहरा दुख जताया और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। सीएम साय ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है और सरकार परिवार के साथ खड़ी है।