
CG News : दुकान में लगी आग, मालिक की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट या साजिश...
CG News : बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गातापार में एक किराना दुकान में रहस्यमयी आग लगने से हड़कंप मच गया। इस भीषण अग्निकांड में दुकान के मालिक, 28 वर्षीय नरेंद्र डहरिया, सामान के साथ जलकर राख हो गए। घटना की संदिग्ध परिस्थितियों ने पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह महज एक हादसा था, या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है? पुलिस अब हर कोण से इस मामले की तह तक जाने में जुटी है।
CG News : बता दें कि नरेंद्र डहरिया अपने घर में ही किराना दुकान चलाते थे और परिवार से अलग रहते थे। घटना दोपहर के समय की है, जब दुकान के दोनों शटर अंदर से बंद थे। अचानक आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते दुकान में रखा सारा सामान फ्रिज, किराना और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गया। पड़ोसियों ने सबसे पहले धुआं उठता देखा और शोर मचाया। नरेंद्र के परिजनों को सूचना दी गई, लेकिन आग की भयावहता ऐसी थी कि स्थानीय लोगों के तमाम प्रयासों के बावजूद उसे काबू नहीं किया जा सका।
CG News : जब तक आग बुझी, नरेंद्र की जान जा चुकी थी। आग लगने का कारण अभी तक एक पहेली बना हुआ है। परिजनों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट इस त्रासदी की वजह हो सकता है, क्योंकि दुकान में बिजली के उपकरण मौजूद थे। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि नरेंद्र ने खुद अपनी जान ली होगी, क्योंकि वह अकेले रहते थे और दुकान के शटर अंदर से बंद थे। लेकिन क्या यह इतना आसान है? पुलिस इस मामले में किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले हर संभावना को खंगाल रही है। इलेक्ट्रिकल फॉल्ट, गैस सिलेंडर लीक, या फिर किसी तीसरे पक्ष की साजिश सभी पहलुओं पर जांच जारी है।