CG News: राजस्व निरीक्षक के खिलाफ FIR दर्ज, करोड़ों की गड़बड़ी का आरोप...
बिलासपुर: CG News: सकरी के पूर्व पटवारी और वर्तमान राजस्व निरीक्षक (आरआई) के खिलाफ करोड़ों रुपये की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। आरआई के खिलाफ विभागीय जांच में 3 करोड़ 42 लाख 17 हजार 920 रुपये की गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। जांच में यह सामने आया कि आरआई ने भूमि अधिग्रहण मामले में चार बार विरोधाभासी प्रतिवेदन पेश किए थे और सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना खसरा नंबरों में हेरफेर कर प्रशासन को 3.42 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया।
सूत्रों के अनुसार, तत्कालीन पटवारी मुकेश साहू ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में खसरा नंबर 1/4 रकबा 0.03 एकड़ को सिंचित और दो फसली बताकर 37.37 लाख रुपये का भुगतान किया, जबकि खसरा नंबर 1/6 रकबा 0.62 एकड़ में अवैध तरीके से एक करोड़ रुपये का मुआवजा मनोज अग्रवाल को दिया। इसके अलावा, ग्राम सकरी में खसरा नंबर 1,9,10 के बटांकन को बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के मर्ज कर भू– नक्शा पोर्टल में मूल नंबर दर्ज किया गया, जिससे जमीन मालिक को नुकसान हुआ।
CG News: कलेक्टर के निर्देश पर FIR दर्ज
जब इस गड़बड़ी की जानकारी कलेक्टर अविनाश शरण को मिली, तो उन्होंने जांच समिति का गठन किया। जांच में पुष्टि हुई कि आरआई मुकेश साहू ने 3 करोड़ 42 लाख 17 हजार 920 रुपये की गड़बड़ी की थी। इसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम तखतपुर को FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए।
मुकेश साहू के खिलाफ सकरी थाना में धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (कूटरचना), 468 (धोखाधड़ी के लिए कूटरचना), 471 (जालसाजी दस्तावेज का इस्तेमाल), 409 (सरकारी धन का गबन) और 120B (षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब मुकेश साहू की तलाश में जुट गई है।







2 thoughts on “CG News: राजस्व निरीक्षक के खिलाफ FIR दर्ज, करोड़ों की गड़बड़ी का आरोप…”