CG News
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने नवा रायपुर स्थित सीबीडी बिल्डिंग में राज्य GST विभाग के नए अत्याधुनिक कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। नया कार्यालय भवन 5वें और 6वें तल पर निर्मित किया गया है। इस अवसर पर वित्त सचिव मुकेश बंसल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन सतीश थौरानी, CAIT के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी, CA एसोसिएशन व बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, तथा रायपुर मुख्यालय और विभिन्न संभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
CG News : उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था तभी मजबूत होगी जब व्यापारिक गतिविधियों को सरल और सहयोगी कर प्रशासन मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे व्यापारियों की समस्याओं का समाधान समर्पण भाव से करें, तकनीकी कठिनाइयों में मदद करें और नियमों व प्रक्रियाओं को समझने में सहायता प्रदान करें।
CG News : ओपी चौधरी ने GST 2.0 सुधारों का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य आम जनता पर कर का बोझ कम करना, खपत बढ़ाना, रोजगार सृजन करना और छोटे व्यवसायों व किसानों को सशक्त बनाना है। उनका कहना था कि इन सुधारों से औसत भारतीय परिवार को सालाना 25,000 से 40,000 रुपये तक की बचत हो सकती है, जबकि किसानों, छोटे व्यवसायियों और कारीगरों की आय में 10-20% तक वृद्धि संभव है।
CG News : उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवनोपयोगी वस्तुओं पर कर दरें कम होने से परिवारों का व्यय कम होगा और जीवन अधिक सुरक्षित व सुलभ बनेगा। वित्त मंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि GST 2.0 से मिलने वाली राहत समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से लागू GST 2.0 ने कर संरचना को सरल बनाया है और कई वस्तुओं पर कर दरों में कटौती की गई है।
CG News : समारोह में वर्ष 2024-25 के उत्कृष्ट करदाताओं को Taxpayer Appreciation Award से सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाने वाले प्रमुख संस्थानों में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमपीसीजी मोबाइल प्रा. लि., एनटीपीसी, रिलायंस रिटेल लिमिटेड, सारडा एंड मिनरल्स, मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे, भिलाई स्टील प्लांट और एबिस फूड्स एंड प्रोटीन प्रा. लि. शामिल हैं। वित्त मंत्री ने इसे कर अनुपालन को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण कदम बताया।
CG News : कार्यक्रम के अंत में ओपी चौधरी ने कहा कि नया कार्यालय भवन आधुनिक प्रशासनिक व्यवस्था, पारदर्शिता और करदाता हितैषी सेवाओं का प्रतीक है। इससे राज्य कर विभाग की कार्यकुशलता और करदाता सेवा प्रणाली को नई दिशा मिलेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






