
CG News: बिजली कटौती और लो वोल्टेज के खिलाफ किसानों का कलेक्टोरेट घेराव, जमकर नारेबाजी...
महासमुंद: जिले में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से परेशान किसानों ने कलेक्टोरेट का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान सड़कों पर उतरे और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी किसानों को कलेक्टोरेट के मुख्य गेट पर पुलिस ने रोक दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर को किसानों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
किसानों का कहना है कि बार-बार बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से खेती पर बुरा असर पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन तेज करने की चेतावनी दे रहे हैं।