
CG News : जशपुर। जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के बालाझर चिमटापानी गांव में एक अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हाथी के हमले में मृतक सालिक राम टोप्पो के 6 लाख रुपये के मुआवजे को लेकर छह महिलाएं अपने-अपने बच्चों के साथ दावेदार बनकर सामने आई हैं। सभी महिलाएं खुद को सालिक की “असली पत्नी” बताकर मुआवजे की राशि पर दावा कर रही हैं, जिससे वन विभाग और प्रशासन के सामने असमंजस की स्थिति बन गई है।
CG News : घटना के अनुसार, सालिक राम टोप्पो की बीते दिन जंगली हाथी के हमले में मौत हो गई थी। सरकार द्वारा जनहानि के लिए दी जाने वाली मुआवजा राशि की प्रक्रिया शुरू होते ही छह महिलाएं अपने बच्चों के साथ वन विभाग कार्यालय पहुंच गईं और खुद को मृतक की पत्नी बताकर मुआवजे की मांग करने लगीं। गांव में चर्चा है कि सालिक ने अलग-अलग समय में इन सभी महिलाओं से शादी की थी और प्रत्येक के साथ कुछ वर्षों तक वैवाहिक जीवन बिताया। इस दौरान उनके बच्चे भी हुए।
CG News : अपनी मृत्यु के समय सालिक चिमटापानी में अपनी एक पत्नी और उनके बेटे भागवत टोप्पो के साथ रह रहा था। इस अनोखे विवाद ने गांव में हास्य और आश्चर्य का माहौल पैदा कर दिया है। मृतक के बच्चों ने सरपंच से अपने-अपने नाम का पंचनामा बनवाकर मुआवजे पर दावा ठोका है। वन परिक्षेत्राधिकारी कृपा सिंधु पैंकरा ने बताया कि मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की गई है, लेकिन मृतक के परिजनों के अलावा कथित पूर्व पत्नियों के बच्चे और दामाद भी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
CG News : उन्होंने कहा कि पंचायत सरपंच की सहमति और दस्तावेजों की जांच के आधार पर ही मुआवजे का हकदार तय किया जाएगा। पैंकरा ने आगे बताया कि सभी महिलाएं मृतक की पत्नी होने का प्रमाण पत्र जुटाने में लगी हैं। जो महिला वैध दस्तावेज प्रस्तुत करेगी, उसी के पक्ष में मुआवजा राशि का प्रकरण तैयार किया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.