
CG News : राजिम। राजिम के कुलेश्वर मेडिकल में बेचे जा रहे नकली कफ सिरप का खुलासा होने के बाद खाद्य औषधि प्रशासन ने मेडिकल को सील कर दिया है। मेडिकल संचालक सीताराम साहू के खिलाफ लाइसेंस रद्द करने और कोर्ट में परिवाद पेश करने की तैयारी की जा रही है।
CG News : बता दें कि खाद्य औषधि विभाग को सूचना मिली थी कि कुलेश्वर मेडिकल एक्सपायरी दवाओं पर री-टैगिंग करके उन्हें बेचता था। 21 जुलाई को ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने मेडिकल में छापा मारा। इस दौरान नशीली टेबलेट और अन्य दवाओं में व्यापक अनियमितताएं मिलीं। ड्रग इंस्पेक्टर धर्मवीर ध्रुव ने बताया कि बेस्टो कफ सिरप भी जब्त किया गया, जिसकी लैब जांच रिपोर्ट में सिरप के कंटेंट अमानक पाए गए और मात्रा भी कम थी।
CG News : जांच के दौरान मेडिकल संचालक ने दावा किया कि दवा रायपुर की केपीएस फर्म से खरीदी गई थी, लेकिन दिखाया गया बिल फर्जी निकला। असल में बिल दूसरी दवा के थे। केपीएस फर्म ने मेडिकल संचालक के खिलाफ रायपुर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया। औषधि प्रशासन ने डेक्सट्रोमेथॉर्फन हाइड्रोब्रोमाइड कफ सिरप बनाने वाली आज्ञा बायोटेक (हरिद्वार) और मार्केटर दवा कंपनी को पत्र लिखा। दोनों कंपनियों ने पुष्टि की कि जांच में मिला सिरप नकली है।
CG News : विभाग अब पता लगा रहा है कि यह दवा मेडिकल संचालक ने खुद बनाई थी या किसी स्रोत से खरीदी गई थी। ड्रग इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंग ध्रुव ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि फिंगेश्वर और छुरा के लगभग 100 झोलाछाप डॉक्टर थोक में दवाएं इसी मेडिकल से खरीदते थे, क्योंकि यहां दवाएं सस्ती दर पर उपलब्ध कराई जाती थीं।