CG News
CG News: अंबिकापुर: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को एक बेहद दर्दनाक और हैरान करने वाली घटना सामने आई। 7 महीने की गर्भवती महिला ने अस्पताल के MCH वार्ड के टॉयलेट में ही बच्चे को जन्म दे दिया। प्रसव के दौरान नवजात कमोड में फंस गया, जिसके बाद करीब एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। सफाईकर्मियों और मेडिकल टीम की तत्परता से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर है और उसे SNCU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
CG News: प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के प्रतापपुर की रहने वाली रामपति बाई को 13 नवंबर को प्रसव पीड़ा होने पर प्रतापपुर सीएचसी से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे वह शौचालय गई, तभी अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ी और नवजात सीधे कमोड में गिर गया। महिला के चिल्लाने पर नर्सिंग स्टाफ मौके पर पहुंचा और स्थिति समझने के बाद सफाई सुपरवाइजर आशीष साहू व उनकी टीम को बुलाया गया।
CG News: सफाई टीम ने तुरंत टॉयलेट सीट को तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला। लगभग एक घंटे तक कमोड में फंसे रहने के बावजूद नवजात की सांस चल रही थी। अस्पताल के सुपरिटेंडेंट एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जे.के. रेलवानी ने बताया कि बच्चा अत्यधिक प्रीमैच्योर होने के कारण गंभीर अवस्था में है, जबकि मां खतरे से बाहर है। डॉक्टरों की टीम बच्चे की लगातार निगरानी कर रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






