CG News : जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार सुबह कांसाबेल वन परिक्षेत्र के केनाडांड़ गांव में उस वक्त दहशत फैल गई जब 27 हाथियों के दल से बिछड़ा एक हाथी रिहायशी इलाके में पहुंच गया और वहां एक घर पर हमला कर दिया। हाथी के हमले में 57 वर्षीय देरोठिया बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पोती आरवी पन्ना गंभीर रूप से घायल हो गई।
CG News : बताया जा रहा है कि बच्ची का पैर टूट गया है और उसे तत्काल इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों के मुताबिक, देरोठिया बाई सुबह अपने घर के पीछे बाड़ी में काम कर रही थीं, तभी झाड़ियों से निकले हाथी ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हाथी के हमले की चीख सुनकर आसपास के लोग भागते हुए पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
CG News : घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। विभाग ने मृतका के परिजनों को तत्काल 25,000 की सहायता राशि प्रदान की है। डीएफओ शशि कुमार ने बताया कि हाथियों के मूवमेंट पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आसपास के गांवों में रात्रि गश्त तेज कर दी गई है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
