
CG News
CG News: बागबाहरा: शिक्षा सत्र 2025-26 की पूर्व तैयारी को लेकर विकासखंड बागबाहरा के अंतर्गत कार्यरत प्राचार्यो एवम संकुल समन्वयकों की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे की अध्यक्षता में बी आर सी कार्यालय बागबाहरा में आहूत हुई।बैठक में जिला मिशन समन्वयक रेखराज शर्मा एवम ए पी सी सम्पा बोस उपस्थित रहे।
CG News: सर्वप्रथम बागबाहरा ब्लॉक के बी ई ओ कौशल कुमार वर्मा,बीआरसी भुपेश्वरी साहू, प्राचार्य एवम संकुल समन्वयकों के द्वारा नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। तत्पश्चात शिक्षण सत्र 2025-26 के प्रारंभ के पूर्व तैयारी हेतु विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
CG News: जिला शिक्षा अधिकारी ने सत्रारम्भ के पूर्व शालाओ एवम रसोईघर की साफ सफाई, रंग-रोगन कर सम्पूर्ण तैयारी 16 जून तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। 16 जून 2025 को निशुल्क पाठ्यपुस्तक और गणवेश का वितरण विद्यार्थियों को किया जाना सुनिश्चित करें। समय-सारिणी, अध्यापक दैनंदिनी तैयार करने के निर्देश दिए।शाला प्रबंधन समिति के पुनर्गठन और शाला प्रवेशोत्सव को समयसीमा में पूर्ण करने की बात कही गई।
CG News: बैठक में शिक्षण सत्र 2025-26 परीक्षा परिणाम की समीक्षा,5 जून 2025 को एक पेड़ माँ के नाम थीम पर वृक्षारोपण, यू डाइस प्रोबेशन, इको क्लब, जाति प्रमाणपत्र, अपार आई डी, भवन विहीन एवम जर्जर शालाओ की जानकारी दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से प्राचार्य डी एस टंडन, नारायण चौधरी, लालजी साहू, उत्तम साहू पवन चक्रधारी,संकुल समन्वयक देवेन्द्र चंद्राकर, मनीष अवसरिया, परमानन्द निर्मलकर, विजय साहू,गोविंद चौधरी सहित प्राचार्य एवम समन्वयक गण उपस्थित रहे।