![CG News : चोरी के पैसे बांटे और निकल पड़े महाकुम्भ...जानें पूरा मामला](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/thief11-1024x576-1.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
CG News : चोरी के पैसे बांटे और निकल पड़े महाकुम्भ...जानें पूरा मामला
राजनांदगांव : CG News : गंगा नहाने से पाप धुलते हैं, लेकिन अगर स्नान चोरी के पैसों से हो तो? गगन मोटर्स में हुई 7 लाख की सेंधमारी के बाद जब पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि चोर वारदात के बाद सीधे प्रयागराज कुंभ स्नान करने चले गए थे, तो सब हैरान रह गए। डोंगरगढ़ पुलिस और साइबर सेल की टीम ने 11 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद इस हाई-प्रोफाइल चोरी का पर्दाफाश किया और तीर्थयात्रियों की भीड़ में घूमते इन ‘पुण्यात्मा चोरों’ को खोज निकाला।25 जनवरी की रात खंडुपारा रोड स्थित गगन मोटर्स शो-रूम में सेंधमारी हुई। चोरों ने पीछे की दीवार में छेद कर दरवाजे की सिटकनी खोली और अंदर रखे 7 लाख रुपये उड़ा ले गए। जब दुकान मालिक ने रिपोर्ट लिखवाई, तो पुलिस के सामने एक बड़ा सवाल था – आखिर चोर कौन थे और इतनी बड़ी रकम कहां गई?जांच के दौरान 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। पुलिस ने पाया कि वारदात के बाद संदिग्ध लोग रेलवे स्टेशन की ओर जाते दिखे। रेलवे स्टेशन के हाईटेक कैमरों ने चोरों की असली तस्वीरें कैद कर ली थीं। जब फुटेज को गौर से देखा गया, तो पता चला कि मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि शो-रूम में काम करने वाला रितेश उके था। उसने अपने साथी आकाश उर्फ लल्ला लाउत्रे और शाहिद खान को अंदर की जानकारी दी और फिर दो नाबालिक बालकों को भी शामिल कर लिया।
CG News : पैसे बांटे और निकल पड़े ‘पुण्य यात्रा’ पर
चोरी करने के बाद पांचों ने आपस में रकम बांटी और सीधा ट्रेन पकड़कर प्रयागराज कुंभ मेले पहुंच गए। साधु-संतों के बीच, लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ में, यह चोर अपनी पहचान छुपाकर पुण्य कमाने का ढोंग कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, इन लोगों ने वहां जमकर ऐश की। कुंभ स्नान, गंगा आरती, महंगे होटलों में खाना और मस्ती के नाम पर पैसे उड़ाए। जब पैसे कम होने लगे, तो ये नागपुर लौट आए और चोरी के पैसों से शराब, पार्टी और नशाखोरी में रकम उड़ा दी। पुलिस की टीम लगातार संदिग्धों की तलाश कर रही थी। जैसे ही कुंभ यात्रा के बाद आरोपी नागपुर लौटे, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की पूरी कहानी उगल दी। 4.73 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए गए, जबकि बाकी पैसे ऐशो-आराम में खर्च हो चुके थे।
इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने डोंगरगढ़ थाना और साइबर सेल की टीम को ₹5000 नगद इनाम दिया। पुलिस की सतर्कता और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल ने इन ‘कुंभ यात्री चोरों’ को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.