CG News : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 4.41 करोड़ की अत्याधुनिक 'नालंदा लाइब्रेरी' का किया भूमिपूजन, बोले- नौकरी नहीं, जीवन बनाने के लिए पढ़ें
CG News : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने सोमवार को 4.41 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 250 सीटर अत्याधुनिक नालंदा लाइब्रेरी का भूमिपूजन किया। रायपुर की नालंदा परिसर की तर्ज पर तैयार हो रही यह डिजिटल लाइब्रेरी जिले के युवाओं, प्रतियोगी छात्रों, शोधार्थियों और पुस्तक प्रेमियों के लिए ज्ञान का नया केंद्र बनेगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ज्ञान सिर्फ नौकरी पाने के लिए नहीं, बल्कि जीवन बनाने और समाज को बेहतर बनाने के लिए प्राप्त करना चाहिए। प्राचीन नालंदा-तक्षशिला की तरह भारत हमेशा से ज्ञान-विज्ञान का विश्व गुरु रहा है और हमें अपनी इसी गौरवशाली परंपरा को पुनर्जीवित करना है।
CG News : 17 हजार वर्गफीट में बनने वाली इस लाइब्रेरी में 250 सीटों वाला रीडिंग हॉल, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें, दैनिक अखबार, जर्नल्स, बच्चों के लिए विशेष ज्ञान-कोना, प्रेरणादायी साहित्य के साथ खास ऑडियो-विजुअल कंटेंट और एआई कॉर्नर होगा। यहां परप्लेक्सिटी, ग्रोक, चैटजीपीटी जैसे आधुनिक एआई टूल्स का निःशुल्क उपयोग किया जा सकेगा, ताकि युवा तकनीकी क्रांति में पीछे न रहें। शर्मा ने कहा कि रायपुर की तरह कवर्धा में भी 24 घंटे पढ़ाई का माहौल बनेगा, जहां हर वर्ग के लिए अध्ययन, अनुसंधान और ज्ञान-विकास का माध्यम उपलब्ध होगा।
CG News : उन्होंने कवर्धा के विकास की झलक देते हुए बताया कि शहर को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है 42 एकड़ भूमि आरक्षित, सवा 300 करोड़ स्वीकृत और निर्माण जल्द शुरू होगा। रायपुर-बिलासपुर मार्ग का 7.8 किमी हिस्सा फोरलेन बनेगा, जिसके लिए 54 करोड़ मंजूर हैं। भोरमदेव पर्यटन क्षेत्र के लिए 146 करोड़ का टेंडर पूरा हो चुका है। पुलिस भर्ती में 6 हजार कांस्टेबल के परिणाम जल्द आएंगे और पीएससी परीक्षाओं में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है।
CG News : भूमिपूजन कार्यक्रम में कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, कलेक्टर गोपाल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित सभी पार्षद और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष ने इसे युवाओं के लिए शांत, आधुनिक और तकनीक-संपन्न अध्ययन केंद्र बताया। नालंदा लाइब्रेरी कवर्धा में शिक्षा और संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मजबूत कदम साबित होगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






