
CG News : बीजापुर IED ब्लास्ट में घायल CRPF जवान ने एम्स दिल्ली में तोड़ा दम, देश ने दी श्रद्धांजलि...
CG News : रायपुर/दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 9 अप्रैल 2025 को हुए नक्सली हमले में गंभीर रूप से घायल हुए सीआरपीएफ की 196 बटालियन के कांस्टेबल दिलीप कुमार पासवान ने 23 अप्रैल को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। कांस्टेबल पासवान माओवाद विरोधी अभियान के दौरान घायल हो गए थे और बीते 14 दिनों से जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे थे।
CG News : कांस्टेबल पासवान की शहादत पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। बल की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक आधिकारिक पोस्ट में कहा गया, “हमारे वीर जवान कांस्टेबल दिलीप कुमार पासवान ने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनकी बहादुरी, साहस और कर्तव्यनिष्ठा को कोटि-कोटि नमन। बल उनके परिवार के साथ हर कदम पर खड़ा है।”
CG News : गौरतलब है कि 9 अप्रैल को बीजापुर के घने जंगलों में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे एक अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट में कांस्टेबल पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वायु मार्ग से दिल्ली लाया गया था, जहां उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। परंतु तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
CG News : देश के लिए किए गए इस सर्वोच्च बलिदान पर न केवल सीआरपीएफ बल, बल्कि पूरा देश शोक में डूबा है और इस वीर जवान के अदम्य साहस को सैल्यूट कर रहा है। कांस्टेबल दिलीप कुमार पासवान की वीरगाथा हमेशा देश के सुरक्षाबलों और युवाओं के लिए प्रेरणा बनी रहेगी।