
CG News
CG News : नारायणपुर। नारायणपुर जिले के करलाखा क्षेत्र के डिबरी पारा में बीती रात नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की। अज्ञात नक्सलियों ने एक परिवार के घर में घुसकर बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगा दी और घटनास्थल पर एक भड़काऊ नक्सली पर्चा फेंककर फरार हो गए। इस वारदात के बाद से इलाके में तनाव और भय का माहौल है।
CG News : सूत्रों के अनुसार, जिनके घर को निशाना बनाया गया है, उनके कुछ सदस्य पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। परिवार ने आशंका जताई है कि यह हमला नक्सलियों की योजनाबद्ध साजिश हो सकता है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि घटना किसी व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा भी हो सकती है।
CG News : घटना की सूचना मिलते ही भरंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने नक्सली पर्चे को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की बारीकी से तहकीकात की जा रही है।
CG News : स्थानीय नागरिकों ने बताया कि फेंके गए पर्चे में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ भड़काऊ बातें लिखी गई हैं। घटना के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और संदिग्धों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.