
CG News: भाटापारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव, FIR की मांग...
CG News: भाटापारा : भाटापारा शहर में नगर पालिका के कार्यक्रम के दौरान हुई हिंसा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में भाटापारा के विधायक इंद्र साव समेत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी शामिल रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करीब तीन घंटे तक थाने का घेराव कर FIR की मांग की।
CG News: मामला यह है कि बुधवार को नगर पालिका भाटापारा द्वारा 2 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई वाहनों का लोकार्पण हुआ, जिसमें कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झगड़ा हुआ। पुलिस की मौजूदगी में लात-घूंसे चले और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई, जिसमें कांग्रेस नेता को चोटें भी आईं। शिकायत लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जब थाने पहुंचे, तो उनका आरोप है कि उनकी FIR दर्ज नहीं की जा रही थी।
CG News: इस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने समझाने की कोशिश करते हुए दो दिन का समय मांगा। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ, लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन में कार्यवाही नहीं होती, तो फिर से प्रदर्शन किया जाएगा।