
CG News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न, साय सरकार को घेरने की रणनीति तैयार
रायपुर। कांग्रेस विधायक दल की बैठक समाप्त हो गई, जिसमें नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत पीसीसी चीफ और सभी मंत्रीगण विषय विशेषज्ञ के रूप में मौजूद रहे। बैठक के बाद डॉ. महंत ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह दूसरा बजट सत्र है, लेकिन पहले बजट में किए गए वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं।
डॉ. महंत ने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, रोजगार, नक्सल समस्या जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार विफल रही है। आम जनता और महिलाओं के साथ लूट-खसोट जारी है, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। किसानों को बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है, जो सरकार की नाकामी को दर्शाता है।
कांग्रेस ने सदन में सरकार को घेरने के लिए “काम रोको” प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है। इसके अलावा, हर दिन के लिए अलग-अलग रणनीति बनाई गई है, ताकि सरकार को सदन से लेकर सड़क तक जवाबदेह बनाया जा सके।