CG News: स्कूली बच्चों से भरी बस के एक्सीडेंट में घायलों से कलेक्टर ने की मुलाकात...
कोण्डागांव : CG News: कोण्डागांव जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर चिखलपुटी नया बस स्टैंड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में सहायक शिक्षक राजकुमार भोयार और बस के ड्राइवर दिलीप कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को रायपुर स्थित हायर सेंटर रेफर किया गया। जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने घायल बच्चों से मुलाकात की और प्रशासन की ओर से बच्चों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की।
CG News: लेकिन इस हादसे को लेकर कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि बच्चों को रात के समय भ्रमण पर ले जाने की अनुमति किस अधिकारी ने दी, जबकि प्रोटोकॉल के अनुसार यह अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी। इसके अलावा, जिस बस (सीजी 04 पीयू 9018) में बच्चों को ले जाया गया, उसकी यात्री क्षमता केवल 41 थी, फिर भी इस बस में 49 बच्चों, 5 शिक्षकों और एक ड्राइवर को बैठाया गया।
CG News: इस लापरवाही के कारण ही यह बड़ा हादसा हुआ। अब शिक्षा विभाग और प्रशासन से यह सवाल उठता है कि वे इस गंभीर लापरवाही पर किस तरह की कार्रवाई करेंगे। घटना ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली और प्रोटोकॉल के पालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, और अब यह देखना होगा कि इस मामले में ठोस कदम उठाए जाते हैं या नहीं।
