CM Vishnu Dev Sai
CG News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार सुबह दो दिवसीय दिल्ली प्रवास पर रवाना हो गए। रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने माओवादी संगठन के हालिया पत्र पर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि सरकार लगातार नक्सलियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में आने का आह्वान कर रही है। आत्मसमर्पण करने वाले हर नक्सली के साथ न्याय किया जाएगा। बस्तर के विकास पर फोकस की बात दोहराते हुए सीएम ने दावा किया कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा और उस क्षेत्र में कृषि, पशुपालन, पर्यटन के साथ बड़े पैमाने पर विकास कार्य शुरू होंगे।
CG News : दिल्ली दौरे के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (14-27 नवंबर) में हर साल की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ राज्य दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, हस्तशिल्प और उत्पादों की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें वे शिरकत करेंगे। मंगलवार को दिल्ली में ही महत्वपूर्ण “इन्वेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, जिसमें देश-विदेश के बड़े निवेशकों से सीधा संवाद करेंगे। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ को निवेश का सबसे पसंदीदा गंतव्य बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं और इस कार्यक्रम से कई बड़े निवेश प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है।
CG News : दो दिन के इस प्रवास में सीएम केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर प्रदेश की विभिन्न परियोजनाओं को तेज गति देने पर चर्चा करेंगे। दिल्ली से लौटते ही वे बस्तर दौरे पर जाएंगे, जहां नक्सल मुक्त क्षेत्रों में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






