
CG News
CG News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव देर शाम बिहार दौरे से राजधानी रायपुर लौटे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में दोनों नेताओं ने बिहार दौरे और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।
CG News : डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य वरिष्ठ नेता बिहार में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी और बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा, “सभा में उपस्थित भीड़ और जनता का उत्साह स्पष्ट करता है कि बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी। वहीं, महागठबंधन के दलों में आपसी विवाद और असंतोष देखने को मिल रहा है।”
CG News : अरुण साव ने प्रदेश में नक्सलियों के सरेंडर के संबंध में कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के संकल्प का परिणाम है। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री शाह के निर्देश पर बस्तर में सुरक्षा बल के जवान अंदरूनी इलाकों में तेज गति से काम कर रहे हैं। अरुण साव ने कहा, “हम मार्च 2026 तक पूरे देश को नक्सल मुक्त करने की दिशा में अग्रसर हैं।”
CG News : गुजरात में मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस के सवाल पर अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पहले अपने हालात पर ध्यान दे। उन्होंने कहा, “गुजरात में गठबंधन के दलों में आपसी समझ नहीं बन पा रही है। भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार वहां की सच्चाई दिखा रही है। कांग्रेस को अपनी हैसियत समझनी चाहिए।”