
CG News: गिरौदपुरी धाम पहुंचे CM साय, प्रदेश की खुशहाली के लिए की प्रार्थना...
गिरौदपुरी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत गिरौदपुरी धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा गुरु घासीदास जी के मुख्य मंदिर में मत्था टेका और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उनके साथ खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और धर्मगुरु बालदास भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने गिरौदपुरी मेले की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने की घोषणा की। साथ ही, लेटकर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्य गेट से मंदिर तक शेड निर्माण कराने का भी ऐलान किया।
तीन दिवसीय गिरौदपुरी मेला 4 मार्च से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेगा। गौरतलब है कि गिरौदपुरी, सतनाम धर्म के प्रवर्तक गुरु घासीदास जी की जन्मस्थली है और यह स्थल सतनाम समाज के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है।