
CG News: CM साय ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात, शहरी विकास और ऊर्जा मुद्दों पर हुई चर्चा...
नई दिल्ली/रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज संसद भवन में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से सौजन्य मुलाकात की। इस बैठक में शहरी विकास और ऊर्जा से जुड़े अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने राज्य में शहरी विकास की योजनाओं और ऊर्जा संबंधी परियोजनाओं को लेकर केंद्र सरकार के सहयोग पर जोर दिया। उन्होंने प्रदेश के विकास को गति देने के लिए आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन की अपेक्षा जताई।
बैठक में बिलासपुर सांसद तोखन साहू भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी प्रदेश की जरूरतों और विकास परियोजनाओं को लेकर अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री साय की इस मुलाकात को राज्य के विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे शहरी बुनियादी ढांचे और ऊर्जा क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी।
बैठक के बाद मंत्रीगणों ने आश्वस्त किया कि शहरी विकास और ऊर्जा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, जिससे देश के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।