
CG News: CM साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, बस्तर के विकास पर चर्चा...
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नई पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति की सफलता से उन्हें अवगत कराया और बताया कि बस्तर क्षेत्र में अब विकास को एक नई दिशा मिल रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर में नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में है, और इसके साथ ही क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी आई है।
गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात में बस्तर के विकास और पर्यटन को लेकर भी चर्चा हुई। इस पहल से बस्तर क्षेत्र को एक नया और सकारात्मक रूप मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे न केवल सुरक्षा बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास भी होगा।
मुख्यमंत्री ने बस्तर में शांति और विकास के प्रयासों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया।