
CG News: CM साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हुए रवाना, मंत्रिमंडल विस्तार पर दिया बड़ा संकेत...
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए अपने दौरे की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर जा रहा हूं, जहां कई कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी प्रस्तावित है।”
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने संकेत देते हुए कहा, “जल्द ही इंतजार खत्म होगा, बस थोड़ा इंतजार करिए।” मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के इस दौरे को राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।