
जशपुर में मुख्यमंत्री ने किया 'स्वस्थ माता-तंदुरुस्त बच्चा' अभियान का शुभारंभ
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि माताओं और बच्चों का उत्तम स्वास्थ्य छत्तीसगढ़ की समृद्धि और उन्नति का आधार है। उन्होंने जशपुर जिले के बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आईआईटी बॉम्बे के सहयोग से संचालित ‘स्वस्थ माता-तंदुरुस्त बच्चा’ अभियान की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य गर्भवती माताओं और बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर बनाना और कुपोषण को समाप्त करना है।
अभियान के तहत 9500 से अधिक स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आईआईटी बॉम्बे द्वारा पोषण संबंधी ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण गर्भवती और शिशुवती माताओं, साथ ही 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य को सुधारने में सहायक होगा। अभियान के तहत 300 से अधिक मास्टर ट्रेनर स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओं को नियमित रूप से प्रशिक्षित करेंगे।
मुख्यमंत्री ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाएगी। इसमें स्तनपान, पोषण आहार और पूरक आहार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके माध्यम से कुपोषण को समाप्त कर स्वस्थ और सशक्त भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं।