
CG News
CG News: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘स्वच्छता संगम 2025’ कार्यक्रम में स्वच्छता दीदियों के पैर पखारकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को भी सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नगरीय निकाय को ₹1 करोड़, द्वितीय स्थान के लिए ₹50 लाख और तृतीय स्थान के लिए ₹25 लाख का पुरस्कार देने की घोषणा की।
CG News: 260 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में ₹260 करोड़ से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें बिलासपुर जिले में ₹63.57 करोड़ के 24 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और ₹197 करोड़ से अधिक की लागत वाले 25 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। उन्होंने स्वच्छता और शहरी सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की शुरुआत की और स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पर आधारित एक वीडियो का विमोचन भी किया।
CG News: ऑनलाइन संपत्ति कर पोर्टल का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने तीन नगर निगमों—बिरगांव, भिलाई-चरोदा और धमतरी—तथा 43 नगर पालिकाओं में जीआईएस आधारित प्रॉपर्टी टैक्स लाइव पोर्टल का शुभारंभ किया। यह सुविधा 46 शहरों में ऑनलाइन संपत्ति कर भुगतान को आसान बनाएगी, जिससे स्थानीय स्वशासन को डिजिटल और नागरिकों के लिए सुविधाजनक बनाया जा सकेगा। इससे कर संग्रहण में भी तेजी आएगी।
CG News: स्वच्छता दीदियों की सराहना
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “स्वच्छता दीदियों का योगदान अतुलनीय है। उनके प्रयासों से छत्तीसगढ़ स्वच्छता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।” उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन ने छत्तीसगढ़ में जन आंदोलन का रूप ले लिया है। रायपुर नगर निगम को गार्बेज-फ्री सिटी में सात-सितारा रेटिंग और 20,000 से कम जनसंख्या वाले 58 शहरों को तीन-सितारा रेटिंग मिलना राज्य के लिए गर्व की बात है।
CG News: उपमुख्यमंत्री साव का बयान
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “स्वच्छता मिशन ने छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दी है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से छह राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त होना हमारी उपलब्धि है।” उन्होंने सोर्स सेग्रीगेशन और अपशिष्ट प्रबंधन में राज्य की प्रगति की सराहना की और कहा कि स्वच्छता अब छत्तीसगढ़ की पहचान बन चुकी है।
CG News: स्वच्छ सर्वेक्षण में शानदार प्रदर्शन
नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में राज्य के 115 नगरीय निकायों ने अपनी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया है। सात नगरीय निकायों को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों सम्मानित किया गया। इसके अलावा, संभाग स्तर पर 30 से अधिक नगरीय निकायों को भी इस कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया।
CG News: हर घर तिरंगा और जनसहभागिता का आह्वान
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को बढ़ावा देने और स्वच्छता के लिए जनसहभागिता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और सुंदरता छत्तीसगढ़ की नई पहचान बनेगी। कार्यक्रम में विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, दिलीप लहरिया, सुशांत शुक्ला, बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी, और अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.