
CG News
CG News : दुर्ग। जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। मंगलवार को गनियारी निवासी 12 वर्षीय किशोर कमेश कुमार की खेत की बाउंड्रीवाल में लगे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। किसान ने मक्के के खेत की सुरक्षा के लिए सोलर करंट के बजाय घरेलू बिजली लाइन का उपयोग किया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
CG News : जानकारी के अनुसार, कमेश कुमार मंगलवार को खेत के पास खेल रहा था, जब वह अनजाने में बाउंड्रीवाल के संपर्क में आ गया। दीवार में अवैध रूप से जोड़ी गई घरेलू बिजली की लाइन के कारण उसे जोरदार करंट लगा, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे ने कमेश के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है और गांव में मातम छा गया है।
CG News : परिजनों ने किसान की लापरवाही को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि किसान ने सोलर करंट के बजाय खेत की बाउंड्रीवाल में घरेलू बिजली का उपयोग करके न केवल नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि आसपास के लोगों के लिए खतरा पैदा किया। परिजनों ने पुरानी भिलाई थाना में शिकायत दर्ज कर किसान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।