CG News
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में पर्यटन को नई दिशा देने के लिए ‘मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना’ की जल्द शुरुआत करने जा रही है। पर्यटन विभाग और आईआरसीटीसी के संयुक्त प्रयास से रायपुर और बस्तर क्षेत्र के लिए विशेष टूर पैकेज तैयार किए गए हैं, जिनके माध्यम से पर्यटकों को प्रदेश के ऐतिहासिक, प्राकृतिक और धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। योजना के तहत वयस्कों को 75% और बच्चों को 85% सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जिससे यात्रा किफायती और सभी के लिए सुलभ होगी।
CG News : इस योजना के अंतर्गत रायपुर से चार प्रमुख पैकेज संचालित किए जाएंगे—रायपुर सिटी टूर, रायपुर धार्मिक सिटी टूर, रायपुर–जगदलपुर सर्किट टूर, तथा रायपुर–सिरपुर–बारनवापारा सर्किट टूर। सभी पैकेज में एसी वाहन, हिंदी-अंग्रेजी गाइड, भोजन, स्नैक्स और ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी सुविधाएँ शामिल रहेंगी।
CG News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ के पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी। उनका कहना है कि यह पहल न केवल आम जनता को पर्यटन अनुभव उपलब्ध कराएगी, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूती देगी।
CG News : पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस योजना से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अनेक अवसर खुलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की प्राकृतिक सुंदरता, धरोहर और सांस्कृतिक विविधता को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना सरकार का उद्देश्य है।
CG News : रायपुर सिटी टूर में राम मंदिर, ऊर्जा पार्क, पुरखौती मुक्तांगन, ट्राइबल म्यूज़ियम, नंदनवन जू और कौशल्या माता मंदिर जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं।
रायपुर धार्मिक सिटी टूर में हनुमान मंदिर, मां बंजारी मंदिर, कैवल्य धाम जैन मंदिर, इस्कॉन मंदिर, महामाया मंदिर और दंतेश्वरी माता मंदिर की यात्रा कराई जाएगी।
CG News : रायपुर–जगदलपुर सर्किट टूर (2 रातें/3 दिन) में चित्रकोट जलप्रपात, तीरथगढ़, कुटुमसर गुफा, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान और दंतेश्वरी मंदिर जैसे प्रमुख आकर्षण शामिल हैं। वहीं, रायपुर–सिरपुर–बारनवापारा सर्किट टूर (1 रात/2 दिन) में सिरपुर के ऐतिहासिक स्थलों तथा बारनवापारा अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद मिलेगा।
CG News : प्रत्येक पैकेज के लिए कम से कम 10 यात्रियों का समूह आवश्यक होगा, और सभी यात्राएँ रायपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर वहीं समाप्त होंगी। सुविधाओं से भरपूर ये पैकेज राज्य की सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक विरासत को नजदीक से जानने का अवसर प्रदान करेंगे। इस योजना के लागू होने से स्थानीय पर्यटन में बड़ा विस्तार होने की उम्मीद है, जिससे व्यवसायियों और स्थानीय समुदायों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






