
CG News: विदेशी फंड का इस्तेमाल करने वाले NGO की होगी जांच, CM साय ने दिए जांच के निर्देश..
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर और रायपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। उनका दिन कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ शुरू होगा और देर शाम तक व्यस्त रहेगा। बता दें कि जशपुर में, मुख्यमंत्री सबसे पहले सालियाटोली स्थित स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वे एक बृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शामिल होंगे और सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
CG News : दोपहर बाद मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर लौटेंगे, जहां वे महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शाम 6.30 बजे छत्तीसगढ़ क्लब में एक पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम में भी उनकी उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर लिंग का लुफ्त उठाएंगे। दिन का समापन वे अग्रसेन धाम जोरा में स्वालंबी भारत अभियान कार्यक्रम में शामिल होकर करेंगे।