
CG News
CG News : रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत सूरजपुर जिले के तिलसिवां में वर्चुअल रूप से 211 करोड़ 33 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने सूरजपुर के नए बस स्टैंड स्थित अटल परिसर में भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया और किसान मेला सह जैविक मेला का भी शुभारंभ किया।
CG News : विकास और सम्मान का उत्सव
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि यह रजत जयंती वर्ष छत्तीसगढ़ की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक है। पिछले 25 वर्षों में राज्य ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं, और अब नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का समय है। उन्होंने प्रदेशवासियों से एकजुट होकर छत्तीसगढ़ को प्रगति के नए शिखर तक ले जाने का आह्वान किया। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्होंने कहा, “अटलजी ने छत्तीसगढ़ को नई पहचान दी और युवाओं के लिए प्रेरणा बने। उनकी राजनीतिक दूरदर्शिता और काव्य प्रतिभा हमेशा याद की जाएगी।”
CG News : सरकार की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री ने पिछले 20 महीनों में राज्य सरकार की ओर से उठाए गए जनकल्याणकारी कदमों का जिक्र किया। इनमें धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल, 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपये मासिक सहायता, तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चरण पादुका वितरण, 5.62 लाख भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10,000 रुपये की मदद, रामलला दर्शन योजना, बुजुर्गों के लिए 19 तीर्थ यात्राएं, और अटल डिजिटल सेवा केंद्रों की स्थापना शामिल हैं। उन्होंने नक्सल उन्मूलन की दिशा में गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में तेजी से काम होने की बात कही, जिसके तहत मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य है।
CG News : विकास कार्यों का ब्यौरा
इस अवसर पर 78 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से पूर्ण 37 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, जिसमें लोक निर्माण, पंचायत, नगरीय निकाय, आदिवासी विकास और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य शामिल हैं। साथ ही, 132 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से 55 नई परियोजनाओं का भूमिपूजन हुआ, जिसमें सड़क, सेतु, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और पुलिस विभाग के कार्य सम्मिलित हैं।
CG News : किसान और युवा उत्सव
मुख्यमंत्री ने किसान मेला और जैविक मेला का शुभारंभ करते हुए किसानों को कृषि यंत्र, जैविक खाद, बीज और जल संरक्षण जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है, और इस तरह के आयोजन उनके भविष्य को संवारने में मददगार होंगे।
CG News : लाभार्थियों को सौगात
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया। मछली पालन विभाग ने आइस बॉक्स और नाव-जाल, समाज कल्याण विभाग ने मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान और सिकल सेल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों की चाबियां, महिला समूहों को ऋण, और कृषि विभाग ने सिंचाई पंप वितरित किए। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के 25 हितग्राहियों को रोजगार स्वीकृति आदेश भी दिए गए।
CG News : अन्य नेताओं का योगदान
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने वर्चुअल संबोधन में राज्य के 25 वर्षों के विकास को सराहा और अटलजी की देन—प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना—को याद किया। उन्होंने बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और ग्रामीण-नगरीय कनेक्टिविटी बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम में पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष राजा पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणी पैकरा, रेखा राजवाड़े, लवकेश पैकरा और रेडक्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
CG News : नया संकल्प, नई शुरुआत
यह आयोजन न केवल विकास का प्रतीक है, बल्कि छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य की नींव रखता है। मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है, जहां हर नागरिक का योगदान मायने रखता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.