
CG News : मुख्यमंत्री साय का धमतरी में विजय संकल्प रैली....
धमतरी : CG News : आज रात 12 बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा, आज अंतिम दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय धमतरी में जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुए, वे हेलीकॉप्टर से धमतरी पहुंचे। और अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की मूर्ति पर मल्यार्पण किया, फिर म्युनिसिपल स्कूल चौक पहुंचे। जहां से उनकी जन आशीर्वाद रैली शुरू हुई. रत्नाबांधा चौक से होते हुए लाल बगीचा चौक, पीडी कंपनी के सामने, अमर टॉकीज , घड़ी चौक, बालक चौक, गोल बाजार, मठ मंदिर चौक, चमेली चौक, सदर बाजार, रामबाग में विभिन्न समाजों और संस्थाओं ने स्वागत किया।
CG News : मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद रैली में पुष्प वर्षा की गई. मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के महापौर प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा समेत कई नेता सवार थे. वहीं पीछे दूसरी गाड़ियों में शहर के सभी 40 वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशी बैठे थे. वही मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की और सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रही, साथ ही प्रशासनिक अफसरों की भी नजर रही थी. बता दे धमतरी नगर निगम सहित सभी छह नगरीय निकायों में नगर सरकार चुनने 11 फरवरी को मतदान किया जाएगा. इस चुनाव में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्यासी आज रात 12 बजे तक चुनाव प्रचार कर सकते है।