CG News: होली पर छत्तीसगढ़ में नमाज के समय में बदलाव, वक्फ बोर्ड ने जारी किया आदेश...
रायपुर: छत्तीसगढ़ में होली के अवसर पर नमाज के समय में बदलाव किया गया है। शुक्रवार को प्रदेश की सभी मस्जिदों में दोपहर 2 से 3 बजे के बीच नमाज अदा की जाएगी। इस संबंध में राज्य वक्फ बोर्ड ने आदेश जारी किया है।
सामाजिक समरसता और भाईचारे की पहल
राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने बताया कि होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि सामाजिक समरसता और भाईचारा बना रहे।
देश में अनूठी पहल
सलीम राज ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां इस तरह का फैसला लिया गया है। इससे त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी और सभी समुदाय मिल-जुलकर त्योहार मना सकेंगे।
प्रशासन ने सराहा फैसला
प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने वक्फ बोर्ड के इस निर्णय की सराहना की है, इसे आपसी सौहार्द बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






