
CG News
CG News: सुकमा: प्रदेश समेत देश के सबसे खूंखार नक्सलियों में से एक हिड़मा के गाँव पुवर्ती को जोड़ने वाली सिलगेर-पुवर्ती सड़क के मध्य बीआरओ ने बैली ब्रिज का निर्माण पूर्ण किया गया है। पुल का निर्माण होने से ग्रामीणों की समस्या दूर हो चुकी है क्योंकि बारिश के दिनों में इस इलाके के ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से पुल पुलिया का निर्माण करना मुश्किल होता है, जिसको ध्यान में रखते हुए इन इलाकों में पुल निर्माण कार्य कम समय पर हो इसको लेकर लोहे से तैयार बैली पुल का निर्माण किया गया। बैली पुल के निर्माण होने से अब यहां के ग्रामीणों को बारिश में होने वाली समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस पुल से ग्राम तिम्मापुरम, टेकलगुड़ा, गोल्लाकोंडा, तुमलपाड़, जब्बागट्टा और पुवर्ती सहित आसपास के गांवों को इसका लाभ मिलेगा। बैली ब्रिज के निर्माण से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
CG News: बता दें कि बीते चार दशक से पुवर्ती क्षेत्र नक्सलियों के कब्जे में था। यह वही इलाका है जहां हिड़मा और देवा जैसे नक्सलियों का डंका बजता था। परंतु केंद्र व राज्य सरकार की पहल से इस इलाके में कैम्प खोलकर लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में वर्षों से पुल पुलियों के आभाव में परेशान ग्रामीणों के लिए राहत प्रदाय करने के लिए बीआरओ ने बहुत ही कम समय मे बैली ब्रिज का निर्माण किया है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.