
CG News
CG News: कोरबा-कुसमुंडा: एसईसीएल की ठेका कंपनी नीलकंठ में भूविस्थापित युवक समीर पटेल की महिला बाउंसरों द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है। चंद्रनगर के समीर ड्राइवर की नौकरी मांगने कंपनी कार्यालय गया था, जहां एचआर मुकेश सिंह ने बाउंसरों से उसकी पिटाई करवा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे भूविस्थापितों में आक्रोश है।
CG News: समीर पिछले एक साल से ड्राइवर की नौकरी के लिए चक्कर काट रहा था, लेकिन उसे हेल्पर का काम दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी ने भूविस्थापितों को नौकरी में प्राथमिकता देने का वादा किया था, मगर बाहरी लोगों को दलालों के जरिए काम दे दिया गया। वीडियो में बाउंसरों की टी-शर्ट पर ‘इंडियन आर्मी’ और ‘कमांडो’ लिखा दिखा, जिस पर सवाल उठ रहे हैं।
CG News: छत्तीसगढ़ क्रांति सेना की पहल पर ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें बाउंसरों के अभद्र व्यवहार की निंदा की गई। छत्तीसगढ़ किसान सभा ने पहले भी बाउंसरों की हरकतों पर जांच की मांग की थी। भूविस्थापित मुआवजा, नौकरी और बसाहट के लिए स्थायी समाधान चाहते हैं। एसईसीएल और पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद है।