
CG News: गरियाबंद पुलिस ने 14 नक्सलियों को किया ढेर....
CG News: गरियाबंद : साल 2025 की छत्तीसगढ़ की यह अब तक की सबसे बड़ी नक्सली मुठभेड़ थी जिसमें 14 नक्सलियों को गरियाबंद पुलिस ने ढेर कर दिया गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के कुल्हाड़ीघाट-भालूडीग्गी पहाड़ी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार इन पंक्तियों के लिखे जाने तक जारी है। 19 जनवरी की रात से शुरू हुई इस मुठभेड़ में अब तक 14 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें 6 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं। मौके से इंसास, एसएलआर समेत 14 स्वचालित हथियार और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री भी जब्त की गई है। आई जी ने बताया कि नक्सली चुनाव को प्रभावित करने रणनीति बना रहे थे और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
CG News: इनफॉरमेशन के आधार पर फोर्स ई-30 गरियाबंद, कोबरा-207, सीआरपीएफ-65 और 211 बटालियन व एसओजी नुआपाड़ा की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में उन्हें घेर लिया और 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी सदस्य, उनकी सुरक्षा टीम, और ओडिशा स्टेट कमेटी के सदस्य शामिल हैं। नक्सली अपने बचाव के लिए जंगल और पहाड़ का सहारा लेकर भागने की कोशिश कर रहे हैं। सुरक्षा बल अब भी क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे हैं। बरामद शवों और सामग्री की पहचान की जा रही है।
घटना में खास बात यह रही की नक्सलियों के पास से कई लोगों की फोटो मिली है तो वहीं कई डायरी में नक्सली राज मौजूद है पुलिस उन फोटो की पहचान और डायरयों में लिखें जानकारी के आधार पर नक्सलियों के शहरी और ग्रामीण नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है पुलिस का कहना है कि नक्सली आने वाले चुनाव को प्रभावित करने की रणनीति बना रहे थे।