
CG News
CG News : राजनांदगांव। जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तुमड़ी बोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के महादेव पहाड़ी जंगल में बीते चार दिनों से लापता 22 वर्षीया नीतू चंद्रवंशी और 27 वर्षीय मनीष सिन्हा के शव बरामद हुए हैं। नीतू का शव जमीन पर पड़ा मिला, जबकि मनीष का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया।
CG News : बता दें कि परिजनों ने 27 जून को डोंगरगांव थाने में दोनों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को जंगल से दोनों शव बरामद किए। प्रारंभिक जांच में शव कुछ दिन पुराने प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या या आत्महत्या के सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
CG News : मनीष का मोबाइल भी मौके से बरामद हुआ है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और पुलिस जल्द ही मौत के कारणों का खुलासा करने की कोशिश में जुटी है।