CG News
CG News: महासमुंद। विकासखंड परामर्शदात्री समिति की बैठक सेजेस बागबाहरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी कौशल कुमार वर्मा ने की। इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामता प्रसाद मन्नाडे तथा प्राचार्य सुषमा बड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
CG News: बैठक में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, ब्लॉक इकाई बागबाहरा के सचिव मनीष अवसरिया ने शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण समस्याओं और मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा। उन्होंने CGVSK ऐप के माध्यम से व्यक्तिगत मोबाइल के स्थान पर अन्य उपयुक्त डिवाइस से उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था, सर्विस बुक में शैक्षणिक योग्यता जोड़ने की प्रक्रिया को सरल बनाने, आवश्यकता अनुसार शिक्षकों के बीच आपसी अध्यापन व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।

CG News: इसके अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश के अर्जित अवकाश को सर्विस बुक में दर्ज करने, जरूरतमंद महिला शिक्षिकाओं के लिए संतान पालन अवकाश बिना किसी बाधा के स्वीकृत करने, सेवानिवृत्त एवं दिवंगत शिक्षक साथियों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर समस्त देयकों का भुगतान सुनिश्चित करने तथा जीपीएफ पासबुक का त्रुटिरहित संधारण किए जाने की मांग भी रखी गई।
CG News: विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने स्थानीय स्तर से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान तथा शासन स्तर की मांगों के लिए उच्च कार्यालय को पत्र प्रेषित करने का आश्वासन दिया।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला संयोजक लालजी साहू,ब्लॉक कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चन्द्राकर, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती दमयंती कौशिक और ब्लॉक महामंत्री जितेन्द्र साहू उपस्थित रहे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






