बिलासपुर: बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज अटल विश्वास संकल्प पत्र जारी किया। इस अवसर पर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव और विधायक अमर अग्रवाल ने बिलासपुर नगर निगम के लिए 33 बिंदुओं वाला संकल्प पत्र प्रस्तुत किया।
संकल्प पत्र में किए गए प्रमुख वादे:
- सड़क, बिजली, पानी की बेहतर सुविधा
- सभी के लिए आवास योजना
- नए फ्लाईओवर का निर्माण
- कोचिंग हब और नालंदा परिसर की स्थापना
- आधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण
- अवैध कॉलोनियों का नियमितीकरण
- कांग्रेस शासनकाल में हुई अनियमितताओं की जांच
कांग्रेस पर तीखा प्रहार:
मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेता इटालियन चश्मा पहनते हैं, इसलिए उन्हें बीजेपी सरकार के नेतृत्व में हो रहा प्रदेश का विकास दिखाई नहीं देता।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त रही है और जनता को गुमराह करने के लिए केवल खोखले वादे कर रही है।
डिप्टी सीएम ने दावा किया कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी और जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.