
CG News : साय सरकार का बड़ा कदम, UPSC मुख्य परीक्षा पास करने वालों को मिलेंगे 1 लाख रुपये...
CG NEWS : UPSC में छत्तीसगढ़ के होनहारों का जलवा, मुख्य परीक्षा पास करने पर मिलेगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने UPSC की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है।
इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह राशि नगर निगमों की ‘महापौर सम्मान निधि’ के तहत दी जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि इससे युवाओं को सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहन मिले और उनकी मेहनत को सम्मान मिले।
CG News : UPSC 2024 : छत्तीसगढ़ के युवा चमके
हाल ही में घोषित UPSC 2024 के नतीजों में छत्तीसगढ़ के कई प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
-
पूर्वा अग्रवाल (बिलासपुर) – 65वीं रैंक
-
अर्पण चोपड़ा (मुंगेली) – 313वीं रैंक
-
मानसी जैन (जगदलपुर, बस्तर) – 444वीं रैंक
-
केशव गर्ग (अंबिकापुर) – 496वीं रैंक
-
शची जायसवाल (अंबिकापुर) – 654वीं रैंक
CG News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इन सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि “यह प्रोत्साहन राशि न केवल इन युवाओं की उपलब्धियों का सम्मान है, बल्कि राज्य के अन्य युवाओं को भी UPSC जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित करेगी। यह छत्तीसगढ़ को सिविल सेवाओं में मजबूत प्रतिनिधित्व दिलाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.