
CG News
CG News : दंतेवाड़ा। जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मालेवाही थाना क्षेत्र के कहचेनार इलाके में तीन नक्सली स्मारकों को ध्वस्त कर दिया। इनमें से दो स्मारक लकड़ी से बने थे, जबकि एक स्मारक सीमेंट और कंक्रीट का था। यह कार्रवाई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के संयुक्त दल ने अंजाम दी।
CG News : पुलिस के अनुसार, यह ऑपरेशन नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाए जाने वाले ‘शहीद सप्ताह’ से पहले शुरू किया गया। इस दौरान नक्सली अंदरूनी गांवों और जंगलों में अपनी गतिविधियां तेज करते हैं, जिनमें स्मारकों के जरिए प्रचार और स्थानीय लोगों में भय पैदा करना शामिल है। इसे देखते हुए सुरक्षा बलों ने पहले से रणनीति तैयार कर गश्त और तलाशी अभियान को तेज कर दिया है।
CG News : इस कार्रवाई का मकसद नक्सलियों की गतिविधियों को नियंत्रित करना और क्षेत्र में शांति बनाए रखना है। कहचेनार इलाके में स्मारकों को ध्वस्त करने के लिए CRPF और डीआरजी की संयुक्त टीम ने सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। इन स्मारकों को नक्सलियों ने अपने मारे गए साथियों की याद में बनाया था, जिनका उपयोग वे स्थानीय लोगों में प्रभाव जमाने और अपनी विचारधारा का प्रचार करने के लिए करते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.