
CG News: बोर्ड एग्जाम से पहले बड़ी लापरवाही, बांटी गई गलत उत्तरपुस्तिका...पढ़े पूरी खबर
पेंड्रा: पेंड्रा में बोर्ड परीक्षा से पहले एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिले के समन्वय केंद्र से 2025 की बजाय 2024 की आंसर शीट (उत्तरपुस्तिका) वितरित कर दी गई, जिससे परीक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
गौरतलब है कि अगले सप्ताह से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होना है, लेकिन इससे पहले इस तरह की गलती प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है। जब इस गलती का पता चला तो प्रभारी द्वारा तत्काल 2024 की उत्तरपुस्तिकाएं वापस मंगाने के आदेश जारी कर दिए गए।
अब शिक्षा विभाग इस लापरवाही को सुधारने में जुटा है, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।