CG News: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, कल्याण ट्रेडर्स और श्रृंग कंस्ट्रक्शन पर दबिश...
अंबिकापुर। शहर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कल्याण ट्रेडर्स और श्रृंग कंस्ट्रक्शन कंपनी सहित कई ठिकानों पर छापा मारा है। आईटी विभाग की 12 से 15 सदस्यीय टीम ने इन स्थानों पर दबिश दी और दस्तावेजों की गहन जांच जारी है।
कांग्रेस नेता द्वितेंन मिश्रा के संस्थान पर छापा
आयकर विभाग ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वितेंन मिश्रा के संस्थान कल्याण ट्रेडर्स पर कार्रवाई की है। इसके साथ ही मिश्रा के करीबी और उनके पार्टनर की कंपनी श्रृंग कंस्ट्रक्शन में भी जांच की जा रही है।
टैक्स चोरी की शिकायत पर कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, आयकर चोरी की शिकायत के बाद यह छापेमारी की गई है। आईटी विभाग की टीम ने इन ठिकानों से दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जांच के नतीजे सामने आएंगे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है, और व्यापारिक जगत में हलचल तेज हो गई है।
